जौनपुर (वेबवार्ता)- बैठक में सीडा उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि एनएच.31 पर लगे हुए पोल एवं लाइट नहीं जलती है। बैठक में एन०एच०ए०आई० द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि 47 स्ट्रीट लाइटों को लगा कर चेक करवा कर सीडा को हस्तगत करा दिया गया है। सीडा द्वारा कनेक्शन की प्रक्रिया की जा रही है। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा सीडा प्रबन्धक को सीडा में जा रही है विद्युत कनेक्शन हेतु आवश्यक कार्यवाही यथा शीघ्र करने के निर्देश दिये गये। सीडा उद्यमियों द्वारा समिति को अवगत कराया कि परिसर पार्क मरम्मत काफी खराब हो गया है जिसके कारण पार्क का उपयोग किया जाना संम्भव नही है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री हर्ष प्रताप सिंह द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सी०एस०आर० के माध्यम से सीडा उद्यमी ध् इकाईयों द्वारा कुछ पार्कों को गोद लेकर सुन्दर्यीकरण किया जा रहा है। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीडा को निर्देश दिये गये कि सीडा में बहद इकाईयों को सभी पार्को को सी०एस०आर० के माध्यम से सौन्दर्यरीकरण का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि कुल 04 पार्कों ध् संगठनों द्वारा गोद लिया जा चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है शीघ्र ही कार्यवाही पूर्ण की जायेगी ।
एन०एच०ए०आई० द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि 47 स्ट्रीट लाइटों को लगा कर चेक करवा कर सीडा को हस्तगत करा दिया गया है। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीडा द्वारा अवगत कराया गया कि जैम के माध्यम से 50 सोलर लाइट कय करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अपर मुख्य कार्य पालक अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि 50 सोलर लाइट को खरीदने हेतु निविदा जेम पोर्टल पर डाल दी गयी है। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीडा को निर्देश दिये यथाशीघ्र सोलर लाइट कय कर लगवाना सुनिश्चित करें।
सीडा उद्यमियों द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सीडा के सभी तिराहे व चौराहे के मोड़ पर बड़े.बड़े गड्ढे हो गये है तथा रोड न0 11 पूर्णयता टूट गई है । सीडा प्रतिनिधि द्वारा समिति को अवगत कराया गया है कि जेई सीडा के अवकाश पर चले जाने के कारण कार्य में अभी प्रगति नहीं हुई है। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा सीडा प्रतिनिधि को निर्देश दिये गये कि जेई सीडा के अवकाश से आने पर सड़को के मरम्मत हेतु आगणन तैयार कर अगली बैठक के पहले प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।सीडा प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया है कि आगणन तैयार किया जा रहा हैए जिसे शीघ्र पूर्ण कराकर मुख्य कार्य पालक अधिकारी के अनुमति से बजट पास करा कर पूर्ण करा लिया जायेगा।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी निवेशकों, उद्यमियों को स्कीम के अंतर्गत निजी औद्योगिक पार्क विकास हेतु आप अधिक से अधिक निवेश के लिए सुझाव दिए।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुरक्षा हेतु हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया मार्जिन बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओ०डी०ओ०पी० वित्त पोषण योजना के अन्तर्गत ऋण स्वीकृति वितरण की कार्यवाही लक्ष्य के अनुरूप अभी तक नहीं हुई है। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देश दिये गये कि शासन द्वारा निर्धारित 12 माह के रोस्टर के अनुसार सभी मार्जिन मनी योजनाओं की प्रगति लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान सहित समस्त उद्यमीगण एवं निवेशक उपस्थित रहे।