सीट कब्जा करने के लिए भाजपा की जद्दोहद नाकाम
खेतासराय/जौनपुर (वेब वार्ता)- पंचायत खेतासराय से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को 72 मतों से हरा दिया। शनिवार को पांचवे राउंड का नतीजा आया तो बीजेपी ने प्रत्याशी ने रिकाउंटिंग की मांग किया। आरओ के आदेश पर दोबारा हुई मतगणना में देर शाम सपा प्रत्याशी वसीम अहमद ने जीत दर्ज की।
बता दे कि चार राउंड तक बीजेपी समाजवादी पार्टी से आगे रही। अन्त में सपा उम्मीदवार वसीम अहमद ने 4214 मत प्राप्त किया जबकि रूपेश को 4147 मत मिला। चूंकि शुरू से ही बीजेपी और सपा में कांटे की लड़ाई थी। रिकॉउंटिंग के बाद मतगणना में वसीम ने 72 वोट से मात दे दी। वही एआईएमआईएम फारूक आजम 665, बसपा के इरफ़ान अहमद को 334 वोट प्राप्त हुआ।
भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर किया हंगामा
खेतासराय में सपा और भाजपा की कड़ी टक्कर को लेकर चर्चाएं चल रही थी मतगणना के दौरान परिणाम आने के बाद भाजपा के अरमानों पर पानी फिर गया। भाजपा प्रत्याशी ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोबारा मतगणना कराने की मांग किया। जिस पर आरओ ने दोबारा मतगणना कराया। इस दौरान गहमा गहमी का माहौल देखते हुए अन्य थानों की फोर्स बुला लिया गया। अंत में भाजपा 72 मतों से हार गई। जिससे नाराज़ भाजपा प्रत्याशी व समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर हंगामा करना शुरु कर दिया। हंगामा करने वालों को पुलिस समझाने – बुझाने का प्रयास किया बावजूद इसके नहीं माने तो पुलिस ने डंडा भांज कर मतगणना स्थल से बाहर खदेड़ दिया। उधर जीत के बाद सपा प्रत्याशी को पुलिस बल के साथ घर के लिए रवाना कर दिया। जिससे भाजपा समर्थकों ने धरना देने शुरू कर दिया।
एक नज़र नगर पंचायत खेतासराय के सभासदों पर
1- सरवरपुर से शैलेश यादव (बीजेपी) 390
2- डोभी से खालिद (सपा) 320
3- पोस्ट आफिस से पूनम (निर्दल) 274
4- बभनौटी से अमित सोनकर (निर्दल) 242
5- भारती विद्यापीठ से भाई लाल सोनकर (बीजेपी) 222
6- सोंधी से विवेक यादव (सपा) 450
7- कासिमपुर से सतीश कुमार यादव (सपा) 266
8- चौहट्टा से सलीम अहमद (सपा) 367
9- गोला बाज़ार से संध्या (बीजेपी) 300
10- कोहरौटी से रुखसाना (सपा) 260
11- जोगियाना से शाहीना (निर्दल) 309
12- बारा से बेगम (कांग्रेस) 495
13- भटियारी सराय से एजाज अहमद (सपा) 512