23.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

Jaunpur News: धूमधाम से मनाया गया साईं बाबा का 27वाँ स्थापना दिवस

जौनपुर(वेबवार्ता)- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हुसैनाबाद तिलकधारी महाविद्यालय के बगल स्थित साईं बाबा मंदिर का 27वाँ वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साईं बाबा मंदिर में विधिवत आरती के उपरांत शुरू हुआ। मंदिर के पुजारी पंकज पांडे , लोलारक नाथ पाठक व रितेश उपाध्याय द्वारा बाबा की आरती कराई गई। तदुपरांत पालकी अपने कदीम रास्तों से चलते हुए माँ गायत्री माता मंदिर तक हाथी घोड़ा पालकी के साथ पहुंची वहां मां गायत्री की आरती के पश्चात पुनः पालकी साईं बाबा मंदिर धाम में पहुंची जहां आरती के उपरांत पालकी का समापन किया गया। तदुपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा की पालकी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार में जमे रहे। बाबा के भक्त नाचते गाते बाबा की पालकी लेकर चलते हैं। इस अवसर पर मंदिर के प्रबंधक संजय सिंह मंदिर के संरक्षक व वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह इंद्रभान सिंह इंदु तेज बहादुर सिंह, सत्य प्रकाश सिंह प्रबंधक तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज दीपक श्रीवास्तव पत्रकार सहित मंदिर परिवार के तमाम सदस्य उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में पालकी की शोभा यात्रा निकालने में पालकी संयोजक जगदीश सेठ दीपक श्रीवास्तव, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक मिश्रा, अजय सिंह स्वतंत्र सत्य प्रकाश यादव, हिंदू भगवा वाहिनी के अध्यक्ष रमेश सिंह प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रियंका श्रीवास्तव आशीष बरनवाल, डॉ अशोक चक्रवर्ती, अमित श्रीवास्तव, देवांश श्रीवास्तव, सूर्यांश श्रीवास्तव, भृगु रावत सत्य प्रकाश सिंह, अजय श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, अनुपम चौहान, मनीष सिंह, गुलाब चंद, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। उक्त आशय की जानकारी मंदिल के मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles