25.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

Jaunpur News: ओवरलोड भारी वाहन के कारण गड्डे मे तब्दील ग्रामीण सड़क पर ग्रामीणो का प्रदर्शन 

महराजगंज/जौनपुर(वेबवार्ता)-ग्रामीण सड़क पर भारी ओवरलोड वाहनो के आवागमन से क्षेत्र की गद्दोपुर पूरालाल सड़क बुरी तरह टूट कर बड़े बड़े गड्डे मे तब्दील हो चुकी है जहां आये दिन दुर्घटना होने के कारण ग्रामीणो ने रविवार सड़क पर प्रदर्शन कर भारी वाहनो की रोक लगाये जाने व गड्डा युक्त सड़क की शीघ्र मरम्मत कराये जाने की मांग की गद्दोपुर पूरालाल मार्ग पर घंटो कडी़ धूप में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो ने भारी वाहन बंद करो की नारे बाजी करते हुए बताया कि कुछ माह पहले इस सड़क पर रिपेयरिंग का कार्य भी हुआ था लेकिन ओवरलोड गिट्टी बालू सीमेन्ट ट्रक जैसे भारी वाहन के चलते गद्दोपुर से गजाधरपुर तक करीब तीन किमी मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गड्डे मे बदल चुकी है ये ग्रामीण 

मार्ग गद्दोपुर से मंगलानगर पूरालाल होते हुए सिंगरामऊ और बदलापुर तहसील मुख्यालय को जोड़ती है सड़क पर गद्दोपुर से गजाधरपुर तक कई जगह बालू गिट्टी सीमेन्ट सरिया की कई दुकाने है जिस कारण लदी ओवरलोड ट्रक वाहनो के आनाजाना होता है सड़क पर बडे बडे गड्डे के कारण अंधेरे में आये दिन लोग दुर्घटना होती रहती है जर्जर सड़क से आजिज रविवार ग्रामीणो द्वारा प्रदर्शन कर भारी वाहनो पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने व टूटी सड़को की शीघ्र मरम्मत कराये जाने की मांग की गयी ।
प्रदर्शनकारियो में विजयकान्त मिश्र राजेश विश्वकर्मा हरिश्चन्द यादव जयप्रकाश विश्वकर्मा थानेदार तिवारी रहमतअली राजकुमार डा० गोकुलनाथ तिवारी धनंजयसिह अभिषेक यादव ,संदीप गौतम मनीष यादव मुख्य समेत दर्जनो ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles