28.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

Jaunpur News: आखिर यूपी पीसीएस की परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों को जानें क्यों करना पड़ा प्रदर्शन

जौनपुर ( वेब वार्ता)- पीसीएस की परीक्षा रविवार को जनपद के कई केंद्रों पर आयोजित की गई। इस परीक्षा के दौरान गौराबादशाहपुर के ग्रामोदय इंटर कॉलेज में यूपीपीसीएस परीक्षा के अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। प्रशासन और परीक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि केंद्र में परीक्षार्थियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। पहली पाली की परीक्षा में पांच मिनट की देरी से प्रश्नपत्र दिया गया और 10 मिनट पहले ही पहले कॉपी ले ली गई। जब विरोध किया गया तो परीक्षा विभाग से जुड़े केंद्र के लोगों ने धमकी दी। परीक्षार्थियों ने एसएचओ गौराबादशाहपुर पर भी धमकी देने का आरोप लगाया है।

IMG 20230514 WA0003

परीक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस केंद्र की परीक्षा पुनः कराने की मांग की। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मामले को शांत कराया। जिले के 16 केंद्रों पर पीसीएस की परीक्षा कराई जा रही है। इसमें दोनों पालियों में कुल मिलाकर 32 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles