जौनपुर ( वेब वार्ता)- पीसीएस की परीक्षा रविवार को जनपद के कई केंद्रों पर आयोजित की गई। इस परीक्षा के दौरान गौराबादशाहपुर के ग्रामोदय इंटर कॉलेज में यूपीपीसीएस परीक्षा के अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। प्रशासन और परीक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि केंद्र में परीक्षार्थियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। पहली पाली की परीक्षा में पांच मिनट की देरी से प्रश्नपत्र दिया गया और 10 मिनट पहले ही पहले कॉपी ले ली गई। जब विरोध किया गया तो परीक्षा विभाग से जुड़े केंद्र के लोगों ने धमकी दी। परीक्षार्थियों ने एसएचओ गौराबादशाहपुर पर भी धमकी देने का आरोप लगाया है।
परीक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस केंद्र की परीक्षा पुनः कराने की मांग की। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मामले को शांत कराया। जिले के 16 केंद्रों पर पीसीएस की परीक्षा कराई जा रही है। इसमें दोनों पालियों में कुल मिलाकर 32 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।