24.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023

Jaunpur News: आईपीएल मैंच की सट्टेबाज़ी सटोरियों पर पड़ी भारी, खानी पड़ी हवालात की सैर

जौनपुर (वेबवार्ता)-   पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्राइम ब्रांच/सर्विलांस की संयुक्त टीम एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी अरविन्द कुमार यादव सिपाह चौकी व उप निरीक्षक आफताब आलम चौकी प्रभारी पुरानी बाजार तथा उप निरीक्षक ताड़केश्वर राय चौकी प्रभारी भण्डारी मय हमराहियों के साथ देखभाल क्षेत्र में मौजूद थें कि पुलिस के एक सूत्र ने यह सूचना दिया कि कुछ लोग आईपीएल मैंच 2023 सीजन 16 में कुछ व्यक्ति एक टाकिज के ग्राउण्ड मे आईपीएल का सट्टा लगा रहें थें तथा मोबाइल के माध्यम से कोड व पासवर्ड प्राप्त कर वालेट के माध्यम से पैसो की हेरफेर की जा रही है तथा कुछ रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है यदि जल्दी किया जाय तो वह पकडे जा सकते है। सूत्र की सूचना पर अविलम्ब उक्त टाकिज के पास से अभियुक्त उपरोक्त को मोबाइल मय रजिस्टर व पर्ची तथा दो लग्जरी एमजी हेक्टर गाडी के साथ किशन जयसवाल पुत्र प्रेम जयसवाल निवासी उर्दू बाजार थाना कोतवाली, शीतल कुमार पुत्र फूलचंद साहू अबीरगढ टोला, रूपचंद सोनकर पुत्र रामबली सोनकर निवासी चकप्यार अली थाना कोतवाली, प्रकाश यादव पुत्र लाल चंद यादव निवासी रसुलाबाद थाना कोतवाली, राज कुमार सोनी पुत्र स्व लालचंद सोनी निवासी उर्दू बाजार थाना कोतवाली, अबूराफे उर्फ शीबू पुत्र मोहम्द फारूख निवासी मियांपुर थाना लाइन बाजार, अशफाक अहमद पुत्र स्व मुख्तार निवासी रौजा जमाल खां को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय कोतवाली में मु0अ0सं0 1062023 धारा 465,468, भादवि व 13 जुआ अधिनियम व 66 सी आईटी एक्ट मे समय 3, 40 तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके उपरांत विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों का चलान न्यायलय भेज दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles