बदलापुर /जौनपुर(वेब वार्ता)-कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से दो माह पूर्व अपहरण की गई एक किशोरी के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
मिली जानकारी के मुताबिक अपहरण किशोरी के पिता ने घटना के संबंध मे बदलापुर कोतवाली मे तहरीर दिया कि उनकी नाबालिग पुत्री को सात मार्च को शाम पांच बजे के करीब ग्राम समोधपुर थाना सरपता निवासी सचिन बनवासी पुत्र मिश्रीलाल बनवासी ने अपहरण कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी थी विवेचक उपनिरीक्षक शिव प्रसाद पांडे ने अपहरण के आरोपी सचिन को मुखबिर की सूचना पर मुबारकपुर से आशीष मौर्या के भट्ठा के पास से गिरफ्तार कर लिया।