23.1 C
New Delhi
Tuesday, March 21, 2023

Jaunpur News:माडर्न कान्वेंट स्कूल में विज्ञान व कला प्रदर्शनी में छात्रों ने आकर्षक माडल बनाए

0खेतासराय/जौनपुर (वेबवार्ता)-क्षेत्र के मनेछा स्थित माडर्न कान्वेंट स्कूल का चौथा वार्षिक बाल मेला व विज्ञान कला प्रदर्शनी आयोजित की गई।इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने आकर्षक शैक्षिक माडल प्रस्तुत किये

कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक डाक्टर राशिद ने फीता काट कर किया । छात्र छात्राओं ने विज्ञान और कला की थीम पर बने तारकोल के मॉडल प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर हंजला,अफ्फान, राजिक,, बिनते जहरा, महक, जका आएशा परवीन आदि द्वारा बनाए गए फाउंटेन , मन्दिर, मस्जिद, स्मॉर्ट सिटी आदि के माडल आकर्षण का केंद रहे । बाल मेला में छात्र छात्राओ ने झूले,रिंग गेम ,बाल गेम ,ब्रिक गेम का खूब आनन्द उठाया खाने पीने के सामान खरीदारी की । इस मौके पर मुख्य रूप से डाक्टर असहल , मौलवी जाहिद , पत्रकार अजीम सिद्दीकी, युसुफ पत्रकार , डाक्टर साजिद ,ओरंगजेब प्रधानाचार्य इंतेखाब अहमद आदि ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया ।
कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर मोहम्मद राशिद ने किया ।कार्यक्रम आयोजक प्रबंधक ईजिनियर मोहम्मद आबिद ने लकी ड्रा निकाल कर पुरस्कार वितरण तथा आगन्तुको का आभार ज्ञापित किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहित यादव , मोअज्जम , सरफराज साक्षी,ज़ोया, आदि उपस्थित रही ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,129FollowersFollow

Latest Articles