ऑल इंडिया कवि सम्मेलन में पूर्वांचल के लोग करेंगे शिरकत
कौंरा गहनी में दो दशको से एक शाम बहुगुणा के नाम से हो रहा है कवि सम्मेलन
खेतासराय/जौनपुर(वेबवार्ता)- क्षेत्र के मनेछा गांव पहुँचे बहुगुणा समिति के जिला अध्यक्ष साजिद आज़मी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा जोशी की याद में लगभग दो दशकों से एक शाम बहुगुणा के नाम से कवि सम्मेलन होता चला रहा है। जिसमें पूर्वांचल के साहित्य प्रेमी व दिग्गज शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री बहुगुणा ने अपने मुख्य मंत्री कार्यकाल में उर्दू भाषा को आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध रहे, तत्कालीन समय में उर्दू को बढ़ावा देने के लिए कई हज़ार शिक्षकों को नौकरी पेशा से जोड़ा। उन्होंने भारत के एक धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में राजनीति के फलक पर अपनी छाप छोड़ी थी। उनकी याद में ऑल इंडिया कवि सम्मेलन आजमगढ़ के कौरा गहनी गांव में उनकी स्मृति एक मुशायरे का होना सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्री आज़मी ने बताया कि कवि सम्मेलन में विख्यात कवि और कवयित्री शामिल होंगे। उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया आयोजित कवि सम्मेलन में अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी सांसद प्रयागराज रीता बहुगुणा जोशी, राज्यमंत्री दानिश अंसारी, महाराष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आज़मी, पूर्व चांसलर लुकमान खान, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट ज़ेड.के. फैजान समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान खालिद एडवोकेट निजामुद्दीन, अशोक यादव, आरिफ, इफ़्तिख़ार, रामकिशुन, मो. सालिम आदि लोग उपस्थित रहे।