लखनऊ, (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह अपने दो दिवसीय फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा जनपदों के भ्रमण के दौरान कल 16 सितम्बर, 2023 को जनपद मैनपुरी में जिला पुरूष चिकित्सालय के अन्तर्गत आई.पी.एच.सी. का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा महिला चिकित्सालय मैनपुरी में 100 बेड एम.सी.एच. विंग में लगे हेल्थ ए.टी.एम का उद्घाटन करेंगे। पर्यटन मंत्री दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें तथा शनिवार को ग्राम पंचायत नारायणपुर कुरावली रोड मैनपुरी में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कलश यात्रा का शुभारम्भ करेंगे।