बरेली, 05 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। छात्रों के जीवन को आकार देने के लिए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों का सम्मान का दिन यानि शिक्षक दिवस एक सच्चा शिक्षक समाज को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है। एक सच्चा शिक्षक अपने शिष्य को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाते हैं और उनका जीवन सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसी कड़ी में बरेली की सिविल लाइंस स्थित विद्या मंदिर स्कूल में शिक्षक दिवस के रूप में शिक्षकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली के मेयर उमेश गौतम रहे। कार्यक्रम के दौरान मेयर उमेश गौतम ने कहा कि शिक्षकों के बिना सभ्य समाज की कल्पना करना मुश्किल है क्योंकि माता-पिता के बाद एक शिक्षक ही बच्चों के मन के विचारों को आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि गुरु का सम्मान सर्वोपरि होता है। इस बीच में उमेश गौतम ने सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं कों शिक्षक दिवस पर बधाई दी। इस मौके पर शिक्षकों द्वारा अंताक्षरी गीत आदि मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सतीश अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, साधना अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, हेमा अग्रवाल, स्मिता खंडेलवाल, अमित भटनागर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।