34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

ओबीसी के इंटर पास बेरोजगार युवाओं को ‘ओ’ लेवल व सी.सी.सी. कम्प्यूटर ट्रेनिंग की समय सारिणी जारी

लखीमपुर खीरी, 14 सितंबर (शिवम वर्मा)। निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उप्र लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत प्रशिक्षण शुरू कराये जाने के सम्बन्ध में संशोधित समय-सारणी निर्गत की। इसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को “ओ” लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु अर्हता/शर्तो के अधीन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए। उक्त आशय की जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर ने दी।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में ओ-लेवल/सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ०प्र० की बेवसाइट http://back wardwelfareup.gov.in एवं http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से जनसुविधा केन्द्रों, साईबर कैफे, निजी इंटरनेट केन्द्र द्वारा स्वयं आनलाइन आवेदन 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन के समय शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जायेगा। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे। आनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिंटआउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/औपचारिकओं (आय, जाति प्रमाण पत्र व अन्य शैक्षिक अभिलेख) को संलग्न करते हुए उसकी हार्डकापी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, द्वितीय तल, विकास भवन, लखीमपुर खीरी में 21 सितम्बर की सायं 05 बजे तक जमा की जायेगी।

यह है योजना की अर्हता-शर्त

इस योजना के तहत तहसीलदार द्वारा जारी रू. एक लाख मात्र तक का आय प्रमाण हो। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10+2) इंटरमीडियट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता जरूरी है। तहसीलदास द्वारा जारी पिछड़े वर्ग का जाति प्रमाण पत्र, आवेदक के आधार कार्ड की प्रति, प्रशिक्षणार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles