20.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

‘लोकल फॉर वोकल’ की नीति से ढाई सौ गुना बढ़ा उद्योग : योगी आदित्यनाथ

-भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी से होता है 60 फीसदी कालीन का निर्यात

-भदोही डर और भय के आतंक को पीछे छोड़ हस्तशिल्प उद्योग में बनाई पहचान

भदोही, 09 अक्टूबर (प्रभुनाथ शुक्ल)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कालीन नगरी भदोही में कार्पेट एक्सपो मार्ट में 45वें ‘इंडिया कार्पेट एक्सपो’ का उद्घाटन किया। निर्यातकों की तरफ से लगाई गई कार्पेट दुकानों का भी अवलोकन किया। जिला कारागार के बन्दियों द्वारा हस्तनिर्मित कालीन के स्टॉल को भी देखा एवं उनकी कारीगरी की सराहना किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्सपो मार्ट में थीम पैवेलियन के उपरांत ओडीओपी एवं जीआई लाइव डेमो को भी देखा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कालीन उद्यम सम्बंधित योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को टूल किट एवं चेक का वितरण करने के साथ-साथ बुनकरों को सम्मानित भी किया। इसके अलावा लघु फ़िल्म प्रसारण व ब्रांड ‘कार्पेट’ का भी लोकार्पण किया। बुनकरों, निर्यातकों व आयातकों को सम्बोधित भी किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में बिना नाम लिए माफ़ियावाद पर निशाना साधते हुए कहा कि भदोही में कुछ वर्ष पहले जहां डर भय का माहौल व्याप्त था, वहीं अब यहाँ की परंपरागत उत्पाद नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यहां के बुनकरों की कारीगरी व हुनर की विदेशों तक सराहना हो रही है। भदोही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कालीन एक्सपोर्ट का हब बन गया है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि 4 वर्षों में ‘लोकल फार वोकल’ एवं ओडीओपी योजना लागू होने के बाद ढाई सौ गुना उद्योग बढ़ा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में कार्पेट एक्सपो कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जहां पर 5000 करोड़ से अधिक का व्यवसाय हुआ। जो अब तक का सबसे बड़ा सफल आयोजन रहा। उन्होंने कहा सरकार लगातार बुनकरों व कालीन उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। हस्तशिल्प कारीगरों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। देश से जितना भी कालीन निर्यात होता है उनमें 60 फीसदी कालीन भदोही मिर्जापुर वाराणसी से होता है।

नए कालीन लेबल की हुई लॉन्चिंग

कार्यक्रम में सीएम योगी ने मेला में लगी कालीनों का अवलोकन किया और बटन दबाकर नए कालीन लेबल को लॉन्च किया। इसके साथ ही उन्होंने दो बुनकर महिलाओं को शाल देकर उनका सम्मान किया। इसमें माधुरी देवी और महाजबीन शामिल थीं। माधुरी देवी नवनिर्मित संसद भवन में बिछाई गई हस्तनिर्मित कालीन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं महाजबीन ने 400 महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के द्वारा आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर रही हैं।

विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को दिया चेक

सीएम योगी ने कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक प्रदान किया। उन्होंने ओडीओपी के दो लाभार्थियों को टूल किट और चेक वितरित किया। यही नहीं ओडीओपी मार्जिन मनी योजना के अंतर्गत उन्होंने ने दो लाभार्थियों को दो-दो करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया। वहीं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों को दस-दस लाख रुपये का चेक वितरति किया। इसके अलावा सीएम ने अंतरराष्ट्रीय विपणन सहायता योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों को क्रमश: 5 लाख 34 हजार और 2 लाख 34 हजार का चेक प्रदान किया। साथ ही ओडीओपी विपणन सहायता योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों को क्रमश: 1 लाख सात हजार और 1 लाख पचास हजार का चेक दिया।

कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, भदोही सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

…………………………………………………………………………………………………….

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पाँव छूकर बच्चों ने लिया आशीर्वाद

-बच्चों के प्रति मुख्यमंत्री प्यार देख विदेशी बायर भी हुए खुश

भदोही, 09 अक्टूबर (प्रभुनाथ शुक्ल)। भदोही के ‘कारपेट एक्सपो मार्ट’ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का उद्घाटन करने पहुँचे तो अचानक दो बच्चे दौड़कर उनका पैर पकड़ लिया। यह उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री कालीन की दुकानों का अवलोकन कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों के सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया।

Local for Vocal Yogi Adityanath-1कालीन निर्यात संवर्धन परिषद की तरफ 8 से 11 अक्टूबर तक आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का वह उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां कार्पेट शॉप्स के अवलोकन के दौरान एक स्टॉल पर अचानक दो बच्चे दौड़कर सीएम योगी आदित्यनाथ का पैर छू लिया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को बड़े प्यार से दुलारा, पुचकारा फिर उन्होंने आशीर्वाद दिया। सीएम ने बड़ी सहजता से बच्चों से खुशमिजाज अंदाज में बातचीत भी किया। वहीं सीएम की उदारता को दर्शित कराता यह पूरा माजरा चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान वहाँ पर मौजूद विदेशी बायर भी कार्पेट मुख्यमंत्री को नन्हें-मुन्हें बच्चों को दुलारते, प्यार करते देख खुश हो गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles