कुशीनगर, 15 अगस्त (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा किया गया ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान एवं गीत का वादन एवं कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। संबोधन के दौरान जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के वीर सपूतों के बलिदानों को याद कर उन देश के शहीद वीरों को नमन किया।
उन्होंने कहा यह आजादी हमे काफी मुश्किलों से मिली है हमारे देश के कई वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है इसके महत्व को हमे समझते हुए देश के प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए और देश की आज़ादी, सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों को नमन किया एवं छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ राष्ट्रभक्ति,भाईचारे व बंधुता का संदेश देते हुए सभी जनपदवासियों को अमृत काल के इस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरा देश मेरी माटी एवं हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारी/ कर्मचारी एवं अमृत काल के इस पावन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त जनपदवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
तत्पश्चात वीरों को नमन कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला सैनिक एवं कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर जवानों को नमन किया। देश के वीर सपूतों के बारे में सबको बताते हुए राष्ट्रभक्ति का संदेश समस्त जनपदवासियों को दिया। तत्पश्चात विंग कमांडर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी आलोक सक्सेना ने अमर जवान शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर वीरों का नमन किया। देश के वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में सबको बताते हुए आजादी के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, कलेक्ट्रेट प्रभारी मो0जफर एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।