25.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023

जनपद में वैकल्पिक ऊर्जा की अपार सम्भावनाएं : अपर मुख्य सचिव

-निवेशक जमीन का एग्रीमेंट कर इकाईयों की स्थापना कार्य शीघ्र प्रारंभ करें
-अपर मुख्य सचिव ने फ्लोटिंग सोलर परियोजनाओं की स्थापना हेतु निरीक्षण किया
-पावर ट्रांसमिशन हेतु नये उप केन्द्र स्थापित कराने के निर्देश
-अपर मुख्य सचिव ने थर्मल पावर प्लांट का भी निरीक्षण किया

ललितपुर, 27 अगस्त (आलोक चतुर्वदी)। अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग, उ0प्र0 शासन महेश कुमार गुप्ता का रविवार को जनपद आगमन हुआ, इस अवसर पर जिलाधिकारी  आलोक सिंह सहित जनपद के आला अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग सर्किट हाउस में बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।

अपर मुख्य सचिव ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 के दौरान अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग से किए गए एमओयू के निवेशकों से उनकी समस्याओं को सुना और विभागों को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में नई इकाईयां स्थापित करने हेतु सभी संसाधन उपलब्ध हैं, जमीन की भी कोई कमी नहीं हैं। निवेशक जल्द से जल्द जमीन का एग्रीमेंट कर इकाईयों की स्थापना का कार्य प्रारंभ कर दें। यदि कोई समस्या हो तो जिला प्रशासन या शासन स्तर पर भी अवगत करायें। उन्होंने यूपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनपद में नये सब स्टेशनों की स्थापना करायें ताकि नये प्लांट से बनने वाली बिजली को ट्रांसमिट किया जा सके।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में बढ़ती ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति के लिए गैर पारम्परिक ऊर्जा विकल्पों को प्रोत्साहन देने की जरुरत है, इसके लिए सौर ऊर्जा एक अच्छा विकल्प है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए जनपद स्तर पर आ रही समस्याओं को तत्काल दूर किया जाए। नई सौर ऊर्जा नीति में सौर ऊर्जा क्षेत्र की निवेशकर्ता कम्पनियों के लिए भूमि की सुलभ उपलब्धता, पूंजीगत उपादान सहित सभी जरूरी प्रोत्साहन समय से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी, नेडा अधिकारियों एवं निवेशकों के साथ नेडा परियोजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया गया कि जनपद में कई निवेशकों द्वारा बड़े प्रोजेक्ट प्रस्तावित किये गए हैं,यहां के वातावरण एवं उपलब्ध संसाधनों से आकर्षित होकर निवेशक अपनी इकाईयां स्थापित करना चाहतें हैं, जिसके लिए भूमि की उपलब्धता पर आज विचार विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान बताया गया कि टस्को लिमिटेड यूपी नेडा एवं टीएचडीसी लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है, जो जनपद में तालबेहट क्षेत्र में 4500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के साथ 600 मेगावॉट का सोलर प्लांट लगा रहा है, यह प्लांट 3 हजार एकड़ भूमि पर लगाया जाना प्रस्तावित है, जिसमें 1317 एकड भूमि ग्राम सभा की एवं 1682 एकड़ भूमि किसानों से लीज पर ली जानी है, वर्तमान में 1000 एकड़ भूमि ली जा चुकी है, शेष कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा टस्को लिमिटेड द्वारा जनपद में ही 7000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के साथ माताटीला एवं जामनी बांध पर दो बड़े वॉटर फ्लोटिंग प्लांट भी लगाये जाने के लिए डीपीआर तैयार है।

एसजेबीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा 5000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के साथ 4500 एकड़ भूमि पर 1000 मेगावॉट का प्लांट लगा रही है, जिसके लिए 130 ग्रामों में भूमि चिन्हित की जा चुकी है तथा डीपीआर व सर्वे का कार्य प्रगति पर है। मेसर्स एक्मे क्लीन टेक सोल्युसन द्वारा अभी तक कोई लिखित एमओयू उपलब्ध नहीं कराया गया। रिलाइन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 42 हजार करोड़ के निवेश के साथ 10 हजार मेगावॉट का प्लांट बुन्देखण्ड के कई जनपदों में लगाने का प्रस्ताव है, जिसके तहत जनपद में भी एक बड़ी इकाई की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए भूमि सर्वे का कार्य चल रहा है। सौर्य ऊर्जा फॉर प्रा0लि0 द्वारा खड़ोवरा में 150 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के साथ 15 मेगावॉट का प्लांट लगाया जा रहा है, जिसमें सोलर प्लेट्स आने वाली हैं।

बैठक के उपरान्त अपर मुख्य सचिव ने जनपद में स्थापित बजाज थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण कर इकाईयों के संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक मुश्ताक, अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव, बजाज पावर प्लान्ट से राजीव श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता विद्युत पीके सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, उप जिलाधिकारी सदर अमित कुमार भारती, क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय, उप कृषि निदेशक वसन्त कुमार दुबे, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, परियोजना अधिकारी नेडा, सहायक आयुक्त उद्योग, टस्को लिमिटेड, एसजेबीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, एसजेबीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, मेसर्स एक्मे क्लीन टेक सोल्युसन एवं रिलाइन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के प्रतिनिधि सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles