लखीमपुर खीरी, 12 सितंबर (खुर्शीद आलम)। विकासखंड लखीमपुर सदर के ग्राम सभा मीरपुर मे चकमार्ग की जगह पर महेंद्र, नरेंद्र, मनोज पुत्रगण हंसराम आदि लोगों के द्वारा रास्ते की जगह पर अवैध रूप से पानी टैंक का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत गांव के ही वीरेंद्र कुमार द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी रामापुर कोतवाली सदर व समाधान दिवस तहसील सदर में की गई लेकिन पुलिस द्वारा मौके जाकर विपक्षी गणों द्वारा किए जा रहे कार्य को करने से मना करने के बाद आज तक किसी प्रकार की लिखित कार्यवाही नहीं की गई है जबकि यह रास्ता किसानों का चकमार्ग रास्ता है जिससे रास्ते के किनारे के सभी किसानों को काफी दिक्कत हो रही है। इसकी लिखित शिकायत चार दिन पूर्व समाधान दिवस में क्षेत्राधिकार सदर व उप जिलाधिकारी को दी जा चुकी है लेकिन आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।