कुशीनगर, 29 अगस्त (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में क्रीड़ाधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि हॉकी के जादुगर स्व. मेजर ध्यान चन्द्र जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर 29 अगस्त, 2023 को खेल दिवस के अवसर पर जिला क्रीड़ागन रविन्द्र नगर धूस पडरौना के खेल मैदान पर 14 वर्षीय बालक की हॉकी प्रतियोगिता के पहले सर्व प्रथम स्व. मेजर ध्यान चन्द्र जी को पुष्पांजली अर्पित किया गया। उसके पश्चात् प्रातः 10.30 बजे 14 वर्षीय हॉकी बालक खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार, जिला उद्यान अधिकारी व रवि कुमार क्रीड़ाधिकारी, के द्वारा परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया गया। जिसमें जनपद के कूल 8 टीमों ने भाग लिया व दिनांक 21 अगस्त, 2023 से 29 अगस्त, 2023 तक राष्ट्रीय खेल दिवस पर सब जूनियर बॉक्सिंग बालक/बालिका, फुटबाल बालक वर्ग 16 वर्ष से कम, तैराकी बालक/बालिका 14 वर्ष से कम, हॉकी बालक वर्ग 14 वर्ष से कम की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इन सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व विजेता, उप-विजेता व निर्णांयको की सूची संलग्न है हॉकी का फाईनल मैच स्टेडियम (ए) बनाम स्टेडियम (बी) के बीच हुआ जिसमें 01 गोल स्टेडियम (ए) विजेता व स्टेडियम (बी) उप-विजेता रहें। इसी प्रकार फुटबाल मैच में चन्द्रायन क्लब बनाम स्टेडियम के बीच हुआ जिसमें स्टेडियम की टीम 03 गोल कर विजेता रही तथा चन्द्रायन क्लब उप-विजेता रही। इन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार संदीप वर्मा सी.ओ. खड्डा, श्री आलोक सक्सेना बीग कमांडर, मनोज सिंह पडरौना ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि, शैलेन्द्र दत्त शुक्ला प्रधानाचार्य श्याम गुप्ता समाज सेवी, कुशीनगर के कर कमलो द्वारा चार खेलो के खिलाड़ियों व निर्णायकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनीष गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, बी.एन. मिश्रा, मंगेश चन्द्र एवं सूरज कुमार, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह राजू, पंकज यादव, संदीप कुमार यादव, अनिल मिश्रा, दुर्गावती, वैजनाथ कन्नौजिया, आदि लोग उपस्थित थे। अन्त में रवि कुमार निषाद क्रीड़ाधिकारी, कुशीनगर के द्वारा आये हुये सभी आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया गया।