-आलोक चतुर्वेदी
ललितपुर, 07 अगस्त (वेब वार्ता। अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के सम्बंध में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि दिनांक 13, 14 व 15 अगस्त को समस्त सरकारी भवनों, इमारतों, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े एतिहासिक स्मारकों को रात्रि में प्रकाशमान किया जाएगा। दिनांक 15 अगस्त को घण्टाघर पर पूज्य महात्मा गांधी, चन्द्रशेखर आजाद एवं घण्टाघर के पास लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं बृजनन्दन किलेदार (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) की प्रतिमा पर जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा वीर सावरकर की प्रतिमा पर, जेल चौराहा ब्याना नाले के पास डॉ. भीमराव अम्बेडकर, जिला कारागार के सामने कर्पूरी ठाकुर, तुवन चौराहे के पास अवंतीबाई एवं तुवन चौराहे पर महारानी लक्ष्मीबाई एवं पं. परमानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। सरकारी तथा गैरसरकारी कार्यालयों एवं संस्थाओं में ध्वारोहण, झण्डा अविवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाएगा। समस्त शिक्षण संस्थाओं में झण्डारोहर, झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ का सामूहिक गायन किया जाएगा। जिला चिकित्सालय, राजकीय किशोर गृह दैलवारा, जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण बाल गृह सिद्धनपुरा एवं मदर टेरेसा आश्रम पनारी में फल वितरण किया जाएगा। कांसीराम कॉलोनी, राजकीय महाविद्यालय के पास, विष्णुपुरा, सिद्धनपुरा, गोविन्द नगर कॉलोनी एवं कांशीराम कालौनी महरौनी में स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प आयोजित किया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गए कि प्रत्येक कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाए, 13 अगस्त की शाम से ही कार्यालयों एवं एतिहासिक स्थलों पर रोशनी करायी जाए तथा स्वतंत्रता दिवस पूर्ण सम्मान एवं गरिमा के साथ मनाया जाए, इसके साथ ही राष्ट्रीय ध्वज का सम्पूर्ण सम्मान सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर अमित कुमार भारती, अपर जिलाधिकारी तालबेहट श्रीराम यादव, क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।