28.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

Ayodhya News: बबलू खान के समर्थन मे हिन्दू वादी संगठन भीं खड़े हुए

अयोध्या (वेबवार्ता)- राम मंदिर समर्थक मुस्लिम बबलू खान के समर्थन मे हिन्दू वादी संघठन भीं खड़े हुए है।मिर्जापुर माफी के बिलाल मस्जिद के इमाम मौलाना अल्ताफ हुसैन के खिलाफ जांच की मांग की है।दरअसल पिछले 5 सालों में मिर्जापुर माफी में बांग्लादेशी रोहगियां मुसलमानों को अल्ताफ हुसैन पर बसाने का आरोप है, कैसे बना आधार कार्ड और राशन कार्ड,जांच की मांग की है।

Screenshot 2022 11 21 15 17 16 48 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने कहा कि हम कंधे से कंधा मिलाकर बबलू खान के साथ हैं।बबलू खान ने हिंदू भाईचारे की मिसाल पेशकर अयोध्या में सामंजस्य का माहौल बनाया है। मेरा सरकार से निवेदन है कि जो मौलाना बबलू खान को धमकी दे रहा है उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। अगर जिला प्रशासन मौलाना के खिलाफ कार्यवाही नहीं करता तो हम सभी एक होकर मौलाना को शहर से निकालने का काम करेंगे।

Screenshot 2022 11 21 15 16 02 78 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

वही दूसरी और हिंदूवादी नेता संतोष दुबे ने बताया कि जो व्यक्ति मुस्लिम होकर राम मंदिर निर्माण में कार्य सेवा की हो वह कभी गलत नहीं हो सकता। मेरी केंद्र और राज्य सरकार से मांग है कि मौलाना की जांच हो।

Screenshot 2022 11 21 15 17 37 25 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

वरिष्ठ भाजपा नेता व मित्र मंच के प्रमुख शरद पाठक बाबा ने बताया कि बबलू खान वही शख्स हैं जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में हजारों मुस्लिमों को राम मंदिर के पक्ष में इकठ्ठा किया था और उनके खिलाफ एक कट्टरपंथी मौलाना द्वारा बदनाम कराए जाने का कार्य कर रहा है। मौलाना पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

बता दे कि अयोध्या कोतवाली के मिर्जापुर माफी स्थित बिलाल मस्जिद के इमाम अल्ताफ हुसैन ने कल भाजपा नेता बबलू खान के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था।भाजपा नेता बबलू खान में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया था। उसी मामले को लेकर आज तमाम हिंदू संगठन बबलू खान के पक्ष में लामबंध बंद हो करें संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता की जिसमें बिलाल मस्जिद के इमाम द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles