28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

पुलिस के जवानों की लगी स्वास्थ रहने की पाठशाला

-भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अवसाद से ग्रस्त

बरेली, 01 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई तनाव में है। तनाव की समस्या से शरीर को भी नुकसान पहुंचता हैं जिससे गंभीर बीमारी का कारण भी बन जाती हैं। इससे ग्रस्त व्यक्ति न तो खुलकर जीवन का आनंद उठा पाता है और न ही ठीक से काम कर पाता है। इसी तनाव को दूर करने को लेकर जिला पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों के लिये सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें जवानों को मानसिक व शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहने के मूलमंत्र सिखाए गए। हेल्थ चैकअप के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा पुलिस के जवानों को स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

Health school for police personnel started

मेंटल हेल्थ संबंधी सेमिनार के दौरान डॉक्टर अमीद मुराद के नेतृत्व में डॉक्टर सहीन असान की टीम द्वारा पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य संबंधी जांच करते हुए उन्हें मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से जागरूक किया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यरूप से एडीजी प्रेम चंद मीणा, आईजी डॉक्टर राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी ट्रैफिक राम मनोहर सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वहीं सेमिनार में डॉक्टर अमीद मुराद व डॉक्टर सहीन असान नें पुलिस के जवानों को खान-पान व जीवन शैली का विषय ध्यान रखतें हुए मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि योगा व मेडिटेशन के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाए रखा जा सकता है। जिसके लिये उन्होंने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग व्यायाम मेडिटेशन एक्सरसाइज करना जरूरी बताया साथ ही डॉक्टर नें कहा कि मानसिक तनाव आम बात है हर व्यक्ति तनाव से ग्रस्त है इसे समाप्त करने के लिए अपने अंदर सकारात्मक विचार लाने बहुत जरूरी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles