16.1 C
New Delhi
Monday, March 20, 2023

मारपीट में सिर की हडडी हुई फैक्चर, मुकदमा दर्ज

शाहजहांपुर। सिंधौली के ओमप्रकाश ने थाने में तहरीर दी। सुमित, राजू, अंशुल, आशीष के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि दिवाली के दिन परिवार के साथ घर के दरवाजे पर दीपक जला रहे थे। इसी दौरान सभी ने लाठी-डंडों से पीटा। इसके बाद परिवार के लोग थाने ले गए। वहां हालत देख मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहां हुए एक्स-रे में सिर की हड्डी का फैक्चर होना पाया गया। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

चार लोगों पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज

कांट के मुड़िगवां निवासी सुधांशु ने थाने में तहरीर दी। गांव के दिनेश सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि सभी ने दरवाजे पर आकर गालियां दीं। विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीटा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,125FollowersFollow

Latest Articles