ललितपुर, (वेब वार्ता)। ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास योजनाओं के संचालन के लिए केंद्रीय वित्त का रुपया केंद्र सरकार देती है। लेकिन इस वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायतों को केंद्र सरकार की ओर से धेला भी नहीं मिला है। इससे ग्राम पंचायतों के विकास कार्य अवरूद्ध चल रहे हैं।
ग्राम पंचायतों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के सरकार बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है। केंद्र सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक रुपया भी ग्राम पंचायतों को नहीं भेजा है। इससे ग्राम पंचायतों के विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं।
विगत वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार ने जनपद में 415 ग्राम पंचायतों को 37 करोड़ रुपये दिया था। लेकिन, इस वर्ष एक भी रुपया प्राप्त नहीं हुआ है। धनराशि न मिलने से ग्रामीण इलाकों सड़क व नाली आदि निर्माण कार्य ठप पड़े हुए हैं। हालांकि राज्य वित्त की तीन किस्तें प्राप्त हो चुकी हैं। जिससे कुछ विकास कार्य हुए हैं।
इस वर्ष केंद्र सरकार से ग्राम पंचायतों को धनराशि नहीं मिली है। इसके लिए पत्राचार किया गया है। धनराशि न मिलने से ग्रामीण इलाकों में कई विकास कार्य लटके हुए हैं।
-नवीन मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी।