पुवायां। पुवायां की डा. अर्पिता सिंह कठेरिया ने एमबीबीएस, एमडी के बाद अब लखनऊ पीजीआई से डीएम की डिग्री हासिल की, यह डिग्री राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें प्रदान की। पुवायां के गांव जेबा निवासी के अनिल सिंह कठेरिया की पुत्री डा. अर्पिता सिंह कठेरिया ने एमबीबीएस कानपुर से करने के बाद मेरठ से हृदय रोग विशेषज्ञ एमडी किया। इसके बाद लखनऊ पीजीआई से डीएम की डिग्री क्वालीफाई की है।अर्पिता की इस उपलब्धि पर परिवार के ठाकुर बलवीर सिंह वाइस चेयरमैन इफको, नीरज सिंह, अनुराग सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, सुमित कठेरिया, अभिषेक कठेरिया ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया।