कुशीनगर, 07 अगस्त (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया की महिला चिकित्सालय, पडरौना कुशीनगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. रंजना चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 07.08.2023 को 03 दिन पूर्व तक जन्म लिए हुए बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया गया, तथा उनकी माताओं धनवन्ती पत्नी ज्ञानचन्द्र, सकिनू नेशा पत्नी मूलाजी अंसारी, को मिष्ठान, सॉल, बेबी किट, गुडिया, इत्यादि उपहार स्वरूप दिया गया, तथा महिला कल्याण द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के विषय में जानकारी दिया गया, जिसमें उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) उ.प्र. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के विषय में जानकारी दिया गया। इस अवसर पर डॉ. ज्योति सिंह एम.ओ. काजी खतीबु रहमान प्रभुनन्द उपध्याय कदामनी स्टाप नर्स, महिला चिकित्सालय पडरौना कुशीनगर, बन्दना देवी, प्रिती सिंह, जिला समन्वयक, जिला प्रावेशन कार्यालय के कर्मांचारी उपस्थित रहे।