25.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023

फ्रेट विलेज के रूप में विकसित होंगे लॉजिस्टिक पार्क

लखनऊ, (वेब वार्ता)। मोहनलालगंज स्टेशन के पास प्रस्तावित मल्टी मोडल लॉजिस्टिक पार्क को फ्रेट विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, टर्मिनल, पार्किंग व मशीनों के साथ कर्मचारियों, श्रमिकों के रहने के लिए मकान भी बनेंगे। एलडीए में शुक्रवार को सिटी लॉजिस्टिक प्लान की बैठक में उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आर्किटेक्टों व कंसल्टेंट को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

उपाध्यक्ष ने कहा, लखनऊ मेट्रोपॉलटिन रीजन का क्षेत्रफल 2,926 वर्गकिमी है, जबकि मास्टर प्लान एरिया 649 वर्गकिमी है। ऐसे में क्षेत्रफल व भविष्य में अनुमानित आबादी को ध्यान में रखकर लॉजिस्टिक प्लान को अंतिम रूप दिया जाए। कंसल्टेंट ने प्रेजेन्टेशन में बताया कि चारबाग, आलमबाग व बादशाहनगर को मिलाकर 10 प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं। इनमें से सर्वाधिक फ्रेट मूवमेंट मोहनलालगंज, अमौसी व आलमनगर स्टेशन से होता है। इसे ध्यान में रखते हुए मोहनलालगंज स्टेशन के पास 333.94 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मल्टी मोडल लॉजिस्टिक पार्क प्रस्तावित किया गया है।

इसमें 6300 भारी वाहनों की पार्किंग, लगभग 40,000 हजार टन उत्पाद की स्टोरेज क्षमता के कोल्ड स्टोरेज व 69,000 टन उत्पाद के लिए वेयर हाउस होंगे। कंसल्टेंट ने कानपुर रोड पर लगभग 90 हेक्टेयर क्षेत्रफल व अयोध्या रोड पर लगभग 104.57 हेक्टेयर क्षेत्रफल के दो नए ट्रांसपोर्टनगर विकसित करने का प्रस्ताव दिया। सीतापुर रोड पर 72.41 हेक्टेयर क्षेत्रफल के फ्रेट टर्मिनल/कोल्ड स्टोरेज का प्रस्ताव भी रखा।

उपाध्यक्ष ने सिटी लॉजिस्टिक प्लान के तहत मोहान रोड पर वेयर हाउस उद्योग विकसित करने का प्रस्ताव तैयार कराने के लिए कहा। सचिव पवन कुमार गंगवार ने कहा, हरदोई के संडीला में तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए हरदोई-लखनऊ रोड समेत अन्य वैकल्पिक मार्गों को भी प्लान में शामिल करते हुए प्रस्ताव तैयार किया जाए।

मंडियों को शिफ्ट करने की योजना

बैठक में शहर के व्यस्ततम इलाकों में लगने वाली मंडियों को बाहरी क्षेत्र में शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा गया। इसके अंतर्गत सीतापुर रोड, आलमबाग, राजाजीपुरम व कृष्णानगर में लगने वाली गल्ला मंडी को सीतापुर रोड पर प्रस्तावित कोल्ड स्टोरेज क्षेत्र, अमीनाबाद स्थित दवा व पेपर मार्केट को कनकहा स्टेशन के पास और डालीगंज बांस मंडी को अयोध्या रोड पर प्रस्तावित नए ट्रांसपोर्ट नगर के पास शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles