-पुलिस विभाग को दिये निर्देश
बरेली, 25 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। जिला दिव्यांगताजन समिति की ओर सें बैठक आयोजित की गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी नें की। वही जिला प्रबन्धकीय कमेटी (आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र) एवं लोकल लेवल कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) बनाने पर अपेक्षित प्रगति ना पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को पोर्टल पर लम्बित 9771 कार्ड निर्गत किये जाने तथा प्रगति से प्रतिदिन अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि दिव्यांगजनों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा उपलब्ध करायी जाये एवं उनके साथ उदारतापूर्वक व्यवहार किया जाये। उन्होंने एसीएमओ को निर्देश दिये कि मूक बधिर व्यक्तियों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु ऑडियोग्राम परीक्षण हेतु मशीनें जिला अस्पताल में उपलब्ध होने के बाद भी मूक बधिरों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र ना बनने पर अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से सम्पर्क स्थापित कर जिला अस्पताल में ही मूक बधिरों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने की व्यवस्था करायें। उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि राजकीय संकेत विद्यालय परिसर में स्थापित आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रस्ताव प्राप्त कर शीघ्र ही निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, लखनऊ को प्रेषित करने एवं आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में आर्थोपैडिक चिकित्सक की निःशुल्क सेवायें प्राप्त करने हेतु अध्यक्ष, आईएमए को अनुरोध पत्र प्रेषित किया जाये। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि प्रत्येक थानों में दिव्यांगों के लिये व्हील चेयर तथा रैम्प की व्यवस्था की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।