– कुमार मुकेश –
बच्चों की बुनियादी शिक्षा में सुधार सबसे बड़ा सामाजिक कार्य : श्यामलाल
सुलतानपुर(वेबवार्ता)- विकासखण्ड दूबेपुर के अमिलिया खुर्द गाँव में मोस्ट कल्याण संस्थान, उ.प्र. के तत्वाधान में शत्रुघ्न निषाद, रामगरीब, अशोक यादव के नेतृत्व व सन्तोष यादव के संरक्षण में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला का उद्घाटन किया गया। निःशुल्क पाठशाला के लिए मोस्ट कल्याण संस्थान के संरक्षक रज्जन प्रसाद ने ह्वाइट बोर्ड गिफ्ट किया।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि चुनाव के दौरान समाज सेवा व सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए बेचैन प्रत्याशियों को इस सच्चाई से अवगत कराया जाना चाहिए कि पिछड़े वर्गों के बच्चों की बर्बाद हो रही शिक्षा व्यवस्था आज की सबसे बड़ी सामाजिक समस्या है इसलिए बच्चों के बुनियादी शिक्षा के सुधार के क्षेत्र में प्रत्याशियों को कर्तव्य निष्ठा दिखानी चाहिए।
मोस्ट जिला सह संयोजक ‘फौजी’ सन्तोष कुमार सोनकर ने कहा कि बर्बाद हो रही बच्चों की बुनियादी शिक्षा को सुधारने के लिए समाज सेवियों द्वारा गाँव-गाँव निःशुल्क पाठशालाएं चलवाने में सहयोग किया जाना चाहिए।
मोस्ट जिला महासचिव राम उजागिर यादव ने कहा कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा को सिर्फ सरकार के भरोसे छोड़ने के बजाय गाँव-गाँव शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए आगे आना होगा।
इस मौके पर प्रधान अनिल कुमार यादव, बीडीसी मुन्ना पाल, जटाशंकर गौतम, मनोज कुमार, राम विशाल यादव, अजयराज, शिव प्रकाश यादव, अरविन्द निषाद, कन्धई यादव, हरिश्चंद निषाद, लालमणि यादव, राम अनुज, पवन कुमार यादव, राज नारायण यादव, माता बदल, राम बदन, लालता प्रसाद, दिनेश कुमार यादव, धर्मेन्द्र यादव, शिव बक्श यादव, जय शंकर यादव, सुरेश यादव, तौहीद अहमद, राम प्रसाद, मुफीद अहमद, राम प्रसाद, राम सागर, सत्यदेव, ओम प्रकाश, विकास यादव, सुनील यादव, राम आशीष, रामनाथ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।