शाहजहांपुर, 12 सितंबर (अशोक कुमार)। अखिल भारतीय जन विकास मंच के प्रदेश महासचिव चौ. विनोद यादव के द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान जागरूकता संदेश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामसेवक कश्यप ने किसान जागरूकता संकेत यात्रा का समर्थन किया। मांग की है कि किसान आयोग का गठन किया जाए, गेहूं धान गन्ना सहित सभी फसलों की सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में खरीद हो तथा नगद भुगतान का प्राविधान किया जाए, गौ आयोग का गठन किया जाए, गाय एवं अन्य आवारा पशुओं के लिए गौशाला एवं आश्रय गृह की व्यवस्था की जाए, खतौनी को आधार कार्ड से लिंक किया जाए, कृषकों को किसान सम्मान निधि की धनराशि पांच सौ रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर दो हजार रुपए प्रतिमाह होनी चाहिए तथा पति और पत्नी दोनों लोगों को मिलने का प्राविधान किया जाए। कृषि कार्य हेतु निजी नलकूप का पुराना बिल माफ किया जाए तथा नलकूप की सिंचाई के लिए बिजली निशुल्क दी जाए, ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने का प्राविधान किया जाए और घरेलू बिजली बिल पुराने माफ किए जाएं। वहीं अन्य प्रदेशों की तरह दो सौ यूनिट बिजली निशुल्क देने का प्राविधान किया जाए। किसानों का कृषि संबंधित सभी कर्ज माफ किया जाए और कृषि दुर्घटना बीमा की राशि पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख की जाए, कलान व मिर्जापुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए तथा किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर अनिल यादव(एडवोकेट), रामसेवक कश्यप, रामकुमार राठौर, दीपक नन्दवशी, सुनील शास्त्री, मोहित शर्मा, रवी वर्मा, दुर्गेश तिवारी, रोहित यादव, नितिन कुमार, वेदवीर सिंह, राजीव सिहं, नौशाद अली आदि ने सहयोग एवं समर्थन दिया।