बरेली, 04 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना व मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने दिल्ली लखनऊ मार्ग निकट उनासी चौराहा व त्रिलोक चन्द्र डिग्री कॉलेज रहपुरा, तहसील मीरगंज में आयरन ट्री-गार्ड में पौधारोपण किया। इस बीच वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पौधा रोपण का उद्देश्य केवल पौधे रोपित करना ही नहीं बल्कि उनका ख्याल रखना भी आवश्यक है। इस बीच वन मंत्री ने उपस्थित लोगों को रोपित पौधों की देखरेख का संकल्प दिलाया। वन विभाग की ओर से मुख्य मार्गों के किनारे छायादार और फलदार पौधे लगाने की योजना है। इसमें आम, जामुन, पाकड के पौधों का रोपण आयरन ट्री-गार्ड में किया जाना है। इसी योजना के तहत मुख्य मार्गों पर पौधारोपण किया जा रहा है। वन मंत्री एवं मीरगंज विधायक के साथ त्रिलोक चन्द्र डिग्री कॉलेज रफियाबाद में फलदार व छायादार पौधों का भी रोपण किया। रोपित पौधों की देखरेख हेतु संकल्प दिलाया और बताया कि पर्यावरण संतुलन के लिये अधिकाधिक संख्या में पौधों का रोपण अति आवश्यक है। कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी कमल कुमार, क्षेत्रीय वनाधिकारी मीरगंज संतोष कुमार, केपी राना, सौरभ पाठक, श्री अजय सक्सेना, महेन्द लोधी व राजेश सक्सेना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।