तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गांव शीकम् पुर में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई,जिससे किसानों की करीब 20 एकड़ फसल धू धू जलकर राख हो गई। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची
शाहजहांपुर(वेबवार्ता)-तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गांव शीकम पुर में आज दोपहर सरदार पापिन्दर सिंह के झाले के निकट उनके खेतों में बिजली के शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से आग लग गई। आग लगते ही गेहूं की फसल धू धू कर जलने लगी। जिससे उनके पास के ही सुखदेव सिंह की 3 एकड़, गुरमीत सिंह की 3 एकड़, कलजीत सिंह की 3 एकड़, गुरमेल सिंह की 2 एकड़ एवं अन्य किसानों की कम मात्रा में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ।
ग्रामीणों ने टहनियों से बुझाई आग
आग लगने की जैसे ही खबर आसपास के लोगों को पता चली तो लोग पेड़ की टहनियां लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंची ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।
पहले आंधी पानी अब आग ने फसल की बर्बाद
आपको बता दें अभी कुछ दिन पूर्व भी तेज हवा और पानी के कारण किसानों की गेहूं की फसल गिरकर भी सोना बन गई थी वही है गेहूं की खड़ी फसल पर आज की बढ़ती घटनाओं से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है लोगों ने बताया कि खेतों के पास से निकले बिजली के जर्जर तार आए दिन रुक जाते हैं जिससे आग जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं वहीं की फसल की कटाई शुरु हो चुकी है।
तहसील प्रशासन ने लिया संज्ञान
वहीं उप जिला अधिकारी सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही उन्होंने हलके के लेखपाल को मौके का मुआयना और रिपोर्ट तैयार करने के लिए भेजा है इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।