शाहजहांपुर, 23 सितंबर (राम निवास शर्मा)। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के पदाधिकारियों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने ज्ञापन में बताया कि महासभा प्रदेश के 21 हजार विद्यालयों में कार्यरत करीब तीन लाख 50 हजार शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग करती आ रही है।
सरकार ने अब तक ध्यान नहीं दिया। अधिकांश विद्यालयों में लिए जाने वाले शुल्क एवं फीस से वेतन समय पर नहीं मिलता। सरकार ने मान्यता नीति में बदलाव कर शिक्षा पूंजीपतियों के हवाले करने का काम किया। मांग है कि मान्यता नीति में संशोधन न करते हुए सेवा सुरक्षा युक्त नियमावली बनाकर वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा देकर समान कार्य समान वेतन दिया जाना सुनिश्चित करें। जब तक ऐसा न हो तब तक वित्तविहीन शिक्षकों को 25 हजार रुपया मासिक मानदेया दिया जाए। महासभा आंदोलन को बाध्य होगी। ज्ञापन पर रेनू मिश्रा, संजय कुमार मिश्र, अभिषेक पांडेय, नरेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह के हस्ताक्षर हैं।