28.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

कुशीनगर में पचास हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

कुशीनगर, 05 सितंबर (ममता तिवारी)। सोमवार देर रात नेबुआ नौरंगिया पुलिस और जिले के स्वाट टीम ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। अपने साथियों संग पिछले दिनों महराजगंज के युवक को गोली मार कर उसी ने मोटरसाइकिल लूटी थी।

सोमवार देर रात थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया अतुल कुमार श्रीवास्तव और स्वाट टीम प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बदमाश क्षेत्र में मौजूद हैं। किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैंl सूचना पर भरोसा कर टीम ने कोतवाली प्रभारी राज प्रकाश सिंह को भी फोर्स के साथ बुला लिया। पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये जगह नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के इनरही में संदिग्ध की तलाश में जुट गई। देर रात एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल न रोक उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर डायर भागने लगा। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा में गोली चलाई जो संदिग्ध के पैरों में लगी। उसकी पहचान हिमांशु यादव उर्फ गोविंद यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ के रूप में हुई। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त बीते अगस्त माह में 10 तारीख को थाना क्षेत्र के लीलाधर छपरा में मोटरसाइकिल सवार को गोली मारकर हुई लूट में शामिल था। गिरफ्तार अभियुक्त पचास हजार का इनामी है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लूट की मोटरसाइकिल, 32 बोर की एक पिस्टल चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है। इस मुठभेड़ में स्वाट प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला, थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव, कोतवाल राजप्रकाश सिंह, स्वाट उपनिरीक्षक आलोक कुमार, उपनिरीक्षक विनायक यादव, उपनिरीक्षक राकेश यादव शामिल रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles