24.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अनशन दूसरे दिन भी जारी

-मुस्लिम उलेमा भी मैदान में

बरेली, 05 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। स्वामी प्रसाद मौर्य पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर श्री शिरडी साई सर्व देव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा हैरान करने वाली बात यह है कि पंडित सुशील पाठक को अनशन पर बैठने के बाद कोई भी नुमाइंदा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से पंडित सुशील पाठक के पास नहीं पहुंचा लेकिन बरेली के तमाम सामाजिक संगठन और बरेली वासियो का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

आपको बता दें पंडित सुशील पाठक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर मुकदमा कार्रवाई को लेकर बारादरी थाने में 31अगस्त से लेकर को 4 सितंबर तारीख दी थी लेकिन जब थाना बारादरी पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने के लिए हाथ खड़े कर दिए तो पंडित सुशील पाठक अनशन पर बैठ गए पंडित सुशील पाठक ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को चेताया कि अगर 2 दिन में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। समर्थन की कड़ी में आज दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन आल इंडिया मुस्लिम जमात ने भी अनशन को समर्थन दे दिया।

जमात के मौलाना शाहबुद्दीन के मुताबिक वो इस लड़ाई में पंडित सुशील पाठक के साथ हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई नही की गई तो हिंदुओ के साथ मुस्लिम उलेमा भी सड़को पर उतरेंगे, इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य और अखलेश यादव के सड़कों पर प्रदेश भर में पुतले भी फूंके जायेगे, इस अबसर पर पंडित सुशील पाठक के साथ मौलाना साहबुदीन रजवी राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम जमात, मुफ्ती मजहर इमाम पंडित सतेन्द्र मोहन शास्त्री कथा बाचक अशोक कुमार सक्सेना सुरेन्द्र मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा अवनीश मिश्रा एडवोकेट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles