कुशीनगर, 13 सितंबर (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय सेवरही (बैजूपट्टी) तहसील तमकुहीराज में निर्माणाधीन गर्ल्स हास्टल के निर्माण में अधोमानक सामग्रियों का प्रयोग तथा आगणन व मानक के अनुसार निर्माण कार्य न किए जाने सम्बन्धी मामला संज्ञान में आने पर उपजिलाधिकारी तमकुहीराज तथा सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड) कुशीनगर द्वारा संयुक्त निरीक्षण कराया गया, निरीक्षण आख्या में यह उल्लेख किया गया है कि निर्माणाधीन गर्ल्स हास्टल की कार्यदायी संस्था उ.प्र. प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लि. (यू.पी.पी.सी.एल.) है, जिसके द्वारा चयनित फर्म भीम कन्सट्रक्शन द्वारा उक्त निर्माण कार्य किया जा रहा है।
हास्टल के भूतल के छत स्तर तक का कार्य पूर्ण है। प्रथम तल पर चिनाई का कार्य प्रगति पर है। चिनाई में प्रयुक्त ईंट का कम्प्रसिव स्ट्रेन्थ लोक निर्माण विभाग की जनपदीय प्रयोगशाला के परीक्षण में मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। सीढ़ी के स्लैब, छज्जा एवं बीम की ढलाई की फीनिशिंग खराब पायी गई। छत के स्लैब की मोटाई 10 सेमी पाई गई, जबकि आगणन में 11 सेमी प्राविधानित है। जिलाधिकारी ने बताया कि संयुक्त निरीक्षण आख्या में अंकित तथ्यों के अवलोकन से गर्ल्स हास्टल के निर्माण में अधोमानक सामग्रियों का प्रयोग होने तथा आगणन व मानक के अनुसार निर्माण कार्य न किए जाने की शिकायत प्रथमदृष्टया सही प्रतीत हो रही है। अतः उक्त के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल गोरखपुर के परियोजना प्रबन्धक से उनका स्पष्टीकरण 03 दिवस के अंदर प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यदायी संस्था के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्यवाही की बात बताई गई।