-आलोक चतुर्वेदी की रिपोर्ट
ललितपुर, 07 जुलाई (वेब वार्ता)। जनपद ललितपुर में आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी ने चार्ज संभालते ही जिले की बियर एवं मदिरा की दुकानों की सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान से जिले के अवैध रूप से शराब का व्यापार करने बालों में हड़कंप मचा हुआ है।
आज इस अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 01 अन्विता तिवारी मय स्टॉफ द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत ग्राम पटसेमरा थाना कोतवाली में दबिश दी गई। जहां 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, प्रगति पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही जिले के अन्य कस्वों जैसे मसौरा, बिरधा एवं खितबांस में देशी विदेशी और बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही दुकानदारों को समय से दुकान खोलने एवं बंद करने के निर्देश दिए एवं दुकानों के आसपास साफ-सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए। वैसे तो कच्ची शराब को रोक पाना जिला प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती है, परंतु वर्तमान आबकारी निरीक्षक के कड़े तेवर देखकर लगता है कहीं ना कहीं प्रशासन इस पर लगाम लगाने में कामयाब हो सकता है।