30.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

आईजीआरएस पर दर्ज जनशिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें : डीएम

-डिफॉल्टर होने की स्थिति में सम्बंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे

-प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाकर मासिक लक्ष्य समय से पूर्ण करें

ललितपुर, 12 जून (आलोक चतुर्वेदी)। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में माह मई 2023 की कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों/प्रवर्तन की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस पर दर्ज जनशिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें, यदि शिकायतें निर्धारित अवधि में निस्तारित नहीं की जाती हैं तो डिफॉल्टर होने की स्थिति में सम्बंधित अधिकारी पूर्ण रुप से जिम्मेदार होंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि वार्षिक लक्ष्य के अंतर्गत मासिक लक्ष्य को समय से पूर्ण करें, जिससे वार्षिक लक्ष्य को शत-प्रतिशत करने में कोई परेशानी न आये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन विभागों की मासिक प्रगति कम है, वह लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में प्रगति लायें। सभी विभाग पूरी तत्परता के साथ प्रवर्तन कार्य में तेजी लाकर लक्ष्यों को पूर्ण करें। बैठक में व्यापार कर, भूराजस्व, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, कर-करेत्तर, आबकारी, सिंचाई, नगर विकास, मालकर, वाहनकर व यात्री कर, वाणिज्यकर, वन विभाग, खनन एवं विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों की राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुलशन कुमार, अपर उप जिलाधिकारी एसपी सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अमित कुमार भारती सहित अन्य तहसीलों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका निहालचन्द्र, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एसएल गौढ़, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles