रहसू बाजार, (वेब वार्ता)। क्षेत्र के रहसू जनूबीपट्टी गांव में शनिवार को सीलिंग की जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया। यह कार्रवाई एक महिला की शिकायत पर नायब तहसीलदार की तरफ से की गई। इस गांव की निवासी नीतू देवी ने कसया एसडीएम को शिकायती पत्र देकर एक व्यक्ति के खिलाफ सीलिंग की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया था। एसडीएम ने नायब तहसीलदार एकता त्रिपाठी काे कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ शनिवार की दोपहर रहसू जनूबीपट्टी गांव की सीलिंग की जमीन से अतिक्रमण हटवा दिया। इस दौरान कानूनगो नंदलाल पाठक, हलका लेखपाल सन्नी गुप्ता, राधेश्याम सिंह, कन्हैया यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मारकंडेय प्रसाद, पूर्व प्रधान अरविंद सिंह, रामआशीष सिंह मौजूद थे।