शाहजहांपुर, राम निवास शर्मा। विद्युत संविदा मजदूर संगठन का धरना प्रदर्शन कार्यालय अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल कृष्णानगर सर्किल पर शुक्रवार को हुआ। लम्बित वेतन व ईपीएफ जमा न होने पर धरना शुरू किया। मध्यांचल अध्यक्ष नवल किशोर, जिला अध्यक्ष मुनीश पाल, महामंत्री अशोक सक्सेना, प्रमुख महामंत्री राजेश कुमार एवं मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार पाल से अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता द्वितीय के माध्यम से वेतन एवं ईपीएफ के सम्बंध में वार्ता हुई जो विफल रही। जिलाध्यक्ष मुनीश पाल ने कहाकि संविदा कर्मियों की समस्या का निराकरण नहीं होता, तब तक धरना चलेगा। 24 तक समस्या को हल किया जाए, वरना 26 सितंबर से धरना एवं कार्य बहिष्कार में परिवर्तित कर दिया जाएगा। रामदास वर्मा, दीपक श्रीवास्वत, साबिर, विवेक, राज, लाल मुनि, पीयूष, शहजाद, राजीव, हेमराज, सोहन, रतन, मुन्ना, सतेन्द्र, ऋषि अशोक आदि मौजूद रहे।