-बिजली कटौती, लो वोल्टेज एवं ट्रांसफॉर्मर फूंकने जैसी समस्या से जूझ रहे लोग
शाहजहांपुर, 11 सितंबर (अशोक कुमार)। नगर पंचायत कलान के शिवनगर वार्ड में लगा सौकेवीए का ट्रांसफॉर्मर सोमवार दोपहर करीब दो बजे फुक गया। इससे शिवनगर वार्ड के सैकड़ों घरों में आपूर्ति ठप हो गई है। वार्ड निवासी विनोद यादव, सचिन, विशाल कुमार, हरिकिशोर, विपिन गुप्ता, अभिषेक, प्रदीप शर्मा आदि लोगों ने बताया कि पिछले महीने मोहल्ले का ट्रांसफॉर्मर फूंक गया था। कई दिन के बाद बमुश्किल ट्रांसफॉर्मर रख सका था। लेकिन फिर से महीना बीतने के बाद गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर दोबारा फूंक गया।इसके बाद शुक्रवार को विद्युत ट्रांसफार्मर दुबारा रखवा दिया गया, लेकिन सोमवार दोपहर में विद्युत ट्रांसफार्मर फिर फुक गया है। लोगों को अक्सर बिजली कटौती, लो वोल्टेज एवं ट्रांसफॉर्मर फूंकने जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है। वही इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र कलान में तैनात जेई माता प्रसाद के सीयूजी नंबर पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका नंबर नहीं उठ सका।