34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

चोरी के दस लाख रुपये के सामान के साथ आठ गिरफ्तार

कुशीनगर, 10 सितंबर (ममता तिवारी)। कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली में तीन सितंबर को बाजार में हुई चोरी के मामले का हाटा पुलिस रविवार को खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने चोरी के सामान के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद सामान की कीमत करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है।

रविवार की शाम करीब चार बजे हाटा कोतवाली परिसर में कसया सीओ कुंदन सिंह ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह पुलिस टीम के रविवार की सुबह गस्त पर थे। करीब चार बजे भोर में सुकरौली से बंचरा मार्ग स्थित बगीचे में कुछ लोग संदिग्ध हाल में दिखे। पुलिस ने उन सभी को पकड़ कर पूछताछ की। इन लोगों ने अपना नाम संदीप कुशवाहा निवासी कोटवा बसावन थाना महुआडीह देवरिया, आदित्य गौड उर्फ धर्मराज, शैलेश सिंह उर्फ रतन सिंह निवासी सहोदरपट्टी थाना महुआडीह देवरिया, दीपक पटेल निवासी कोटवा बसावन टोला थाना महुआडीह देवरिया, अतीश कुमार यादव निवासी गोरयाघाट थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, हेमंत कुमार निवासी मिश्री मुंडेरा थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, सत्येन्द्र निवासी सुबिखर थाना खुखुंदू जनपद देवरिया, रंजीत भारती निवासी भीमपुर थाना व जिला देवरिया बताया।

पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन लोगों ने सुकरौली में चोरी की कबूल की। इन लोगों की निशानदेही पर दो लोहे का राड, एक रिंच, एक लोहा काटने वाली आरी और दो ब्लेड, एक स्टेपलाइजर एक एम्प्लीफायर, डीजे मशीन, दो माईक, एक डीजे का मिक्सर मशीन, एक गैस सिलिंडर खाली, सात जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी नई पायल, दो सोने के मंगलसूत्र, दो जोड़ी कान की बाली, एक नथिया, झाला और 31,000 हजार रुपो बरामद हुए। इसके अलावा एक घटना में प्रयुक्त पिकअप, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो चाकू भी बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संदीप कुशवाहा के खिलाफ कई अन्य थानों में मुकदमा दर्ज है। इस गिरफ्तारी के दौरान उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, चंद्र भूषण पांडेय, अनुराग यादव, सत्यनारायण राय, रणजीत सिंह, सचिन यादव, मुकेश चौहान, राजन जायसवाल मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles