30.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

छुट्टा गोवश से मुक्त ओझापुरवा के ग्राम प्रधान को डीएम को किया सम्मानित

लखीमपुर खीरी, 16 सितंबर (शिवम वर्मा)। ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत ओझापुरवा में ग्रामीणों ने निराश्रित गौवंश के भरण-पोषण की जिम्मेदारी लेने एवं ग्राम पंचायत को निराश्रित गौवंश से मुक्ति दिलाने के लिए किए गए प्रयास के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने तहसील तहसील धौरहरा के सभागार में ग्राम प्रधान ओझापुरवा श्रीमती उर्मिला यादव को प्रशत्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने ग्राम वासियों के इस अनूठे प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रयास जनपद की अन्य ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। प्रशासन उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं देता है।

000000000000000000000000000

संपूर्ण सुपोषण अभियान : विधायक, डीएम-एसपी ने सैम श्रेणी के नौ बच्चों को बाटी सुपोषण किट

Total Nutrition Campaignलखीमपुर खीरी। तहसील धौरहरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक विनोद शंकर अवस्थी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अभिनव पहल “संपूर्ण सुपोषण अभियान” के तहत सैम श्रेणी (अति कुपोषित) के 05 बच्चों को न केवल दुलारा बल्कि उनके अभिभावकों सुपोषण किट प्रदान की। डीएम ने कहा कि आज प्रदान की जा रही सुपोषण किट सामग्री का नियमित सेवन कराए, यह किट बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए वरदान साबित होगी। डीएम ने सीडीपीओ-आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देश दिए कि वह इन बच्चों का नियमित मॉनिटरिंग करके यह सुनिश्चित कराएं कि सुपोषित किट एवं केंद्र से मिलने वाले पोषाहार का बच्चे को नियमित सेवन कराए। इस अवसर जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, उप जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह, तहसीलदार, सीडीपीओ सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles