29.1 C
New Delhi
Saturday, September 30, 2023

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने की समीक्षा बैठक

मथुरा, 19 सितंबर (आलोक तिवारी)। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु, जिला व्यापार बंधु, निवेश मित्र पोर्टल, जिला प्रोत्साहन समिति, जिला यूजर्स समिति तथा जिला श्रम बंधु समिति की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी के समक्ष उद्योग मंडल एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सुझाव एवं शिकायतों रखी, जिस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त शिकायतों का गुणवत्तापरक तरीके से निस्तारण किया जाए।

बैठक में व्यापारियों एवं उद्यमियों हेतु बने निवेश मित्र पोर्टल, सिंगल विंडो पोर्टल, फूड सेफ्टी नॉर्म्स, फायर ऑडिट, विद्युत आपूर्ति, सड़को के अनुरक्षण, साफ सफाई, स्ट्रीट लाइटिंग आदि के संबंध चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने उद्योग क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आर.ओ पीसीबी लगातार उद्योगों में जॉच कर प्रदूषण मानकों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, वह ये भी सुनिश्चित करे कि सभी उद्योग मानकों के अनुसार संचालित रहे और सभी का पालन करे। उद्योग क्षेत्र में विद्युत की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा आवश्यकता अनुसार फीडर की व्यवस्था की जाए।

जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग क्षेत्रों में साफ सफाई तथा नालों की सफाई निरंतर की जाए। औद्योगिक क्षेत्र में पुराने शौचालय के जीर्णोद्धार का कार्य किया जाए। सड़कों का अनुरक्षण किया जाए तथा जहां जरूरत है वहां पर मरम्मत की जाए। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्त करती रहे और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करें। फायर, प्रदूषण एवं खाद्य सुरक्षा विभाग संयुक्त रूप से उद्योग बंधुओं को अपने विभागों के नियमों से जागरूक करें।

प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देश दिये कि अप्रेंटिस मेला में अधिक से अधिक नवयुवकों को जोड़ा जाये और व्यापारी एवं उद्योगपतियों उक्त मेले से लोगों को रोजगार प्रदान करें। एआरएम रोडवेज को निर्देश दिए कि बस स्टेशन पर शेड की व्यवस्था की जाए और अपने विभाग से समन्वय स्थापित कर पुराने जर्जर स्ट्रक्चर को शीघ्र ध्वस्त कराने की कार्यवाही की जाए। कोसी क्षेत्र में फायर हाइड्रेंट लगाने के कार्य को कराने पर चर्चा की गई। ए.आर.टी.ओ प्रवर्तन को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्र में प्रवर्तन के कार्यों को किया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी निवेशकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। सभी प्रकार के जमीनी विवादों का मौके पर जाकर निराकरण किया जाए। उन्होंने धारा 80 के मामले के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों तथा व्यापारियों एवं उद्यमियों से कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जो विभागीय जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है उनका लाभ लें। बैंक के अधिकारियों से कहा कि आप लोग उद्यमियों को अपेक्षित सहयोग करें ताकि उद्यमी आगे बढ़ सके और जनपद का विकास हो सके।

इसी क्रम में जिला श्रम बंधु की बैठक संपन्न हुई जिसमे जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त कंस्ट्रक्शन व भट्टा मजदूरों का पंजीकरण कराएं। सभी विभाग शत प्रतिशत श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। सत्यापन के उपरांत सभी पात्र श्रमिकों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करें। जिलाधिकारी ने श्रमिकों का अधिकाधिक पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, सहायक श्रम आयुक्त एम.एल.पाल सहित उद्योग मण्डल व व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles