27.1 C
New Delhi
Sunday, September 24, 2023

जनपद में चिन्हित 16 लर्निंग लैब का कार्य 30 सितम्बर तक कराए पूरा : डीएम

-डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला पोषण समिति की बैठक

लखीमपुर खीरी, 04 सितंबर (शिवम वर्मा)। सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर एप पर प्रत्येक दशा में वास्तविक डाटा को शत-प्रतिशत अपलोड किया जाए। डीएम द्वारा समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर एप पर होने वाली समस्त ऑनलाइन फीडिंग में पुष्टाहार फीडिंग 80 प्रतिशत से अधिक होने के साथ-साथ वजन, होम विजिट, सीबीई गतिविधियों आदि की फीडिंग 95 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए। डीएम ने डीपीओ को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार फीडिंग न करने वाली परियोजना से सम्बन्धित सीडीपीओ का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए।

डीएम ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर ई-कवच पोर्टल पर सैम कैटेगरी के बच्चों की शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित कराएं। एमओआईसी, सीडीपीओ आपसी समन्वय से ई-कवच पोर्टल अपडेट कराए। वीएचएनडी के दौरान बच्चों के वजन लेकर दवाओं की किट उपलब्ध कराई जाए। पोर्टल पर उपलब्ध बच्चों का नियमित फॉलोअप हो। बैठक के दौरान डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि सक्षम आंगनबाड़ी के अन्तर्गत लर्निंग लैब के समस्त सूचकांकों को भी मानक के अनुरूप संतृप्त किया जाय। जनपद में चिन्हित 16 लर्निंग लैब का कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण कराने के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया।

डीपीओ को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं को संसाधनों से परिपूर्ण किया जाए। जहां पर पर्याप्त मात्रा में संसाधन नहीं है वहां पर उनकी आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। आवश्यकतानुसार उपकरण की मांग के लिए उनकी ओर से शासन को पत्र भी भिजवाया जाए। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि डीपीओ समस्त मुख्य सेविकाओं के साथ कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेक्टरवार बैठक कर कराकर पोषण ट्रैकर एप पर मानक के अनुसार फीडिंग कार्य को पूर्ण किया जाय। बैठक की शुरुआत में जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बैठक की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। बैठक में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, सभी अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles