-भाजपा का आठ सितंबर से शुरू होने वाला अभियान अक्तूबर तक चलेगा
मथुरा, (वेब वार्ता)। भाजपा महानगर की पार्टी कार्यालय पर शनिवार को हुई बैठक में मेरी माटी मेरा देश अभियान की तैयारियों पर चर्चा हुई। इसमें अभियान के तहत होने वाले कार्यों से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
महानगर प्रभारी अनिल चौधरी ने बताया कि आठ सितंबर से शुरू होने वाला मेरी माटी मेरा देश अभियान अक्तूबर तक चलेगा। इसके तहत प्रत्येक मंडल से हर बूथ से एक-एक चुटकी माटी इकट्ठी कर अमृत कलश यात्रा 7500 कलशो दिल्ली जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में कार्यक्रम हो रहा हैं। नगर पालिका, नगर परिषद जिला पंचायत आदि से हर घर से एक चुटकी मिट्टी और एक चुटकी चावल का संग्रह करना है जो एक कलश में भरा जाएगा।
साथ ही सरकारी स्कूलों में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनानी है। जो कार्य किया जाए उसे सरल एप पर अपलोड करना आवश्य है। जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया कि जिन शहीदों ने हमारे देश के लिए अपनी जान न्यौछावर की उनकी तस्वीरों पर माल्यार्पण भी करना है। संचालन महामंत्री राजू यादव ने किया। विधायक ठा. मेघश्याम, पूर्व विधायक कारिंदा सिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष चेतन स्वरूप पराशर, विनोद चौधरी, महामंत्री सुनील चतुर्वेदी, राजवीर चौधरी, ज्ञानेंद्र राणा, चंद्रपाल कुंतल, नितिन शर्मा, तरुण सैनी, लोकेश अग्रवाल, कुंज बिहारी आदि मौजूद रहे।