अयोध्या (वेबवार्ता)- – नवरात्रि के चौथे दिन भी गुप्तार घाट स्थित श्री आदि शक्ति मरी माता के मंदिर पर श्रद्धालुओं की लगी भीड़ जयकारों से गुंजायमान रहा मंदिर परिसर इस महापर्व पर श्रद्धालुओं की लाखों की संख्या में लोग मंदिर में पहुंचकर मां की पूजा अर्चना करते हैं और अपनी सभी मनोकामना को पूर्ण करते है जो भक्त सच्चे मन और हृदय से माता के दर्शन के लिए जाते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं आज नवरात्र के चौथे दिन भी के मंदिर पर माता के दर्शन के लिए हजारों भक्तों का ताता लगा हुआ था।
मरी माता के इस पवित्र मंदिर मे मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की भीड़ उमड़ती रहती है मरीमाता के मंदिर में रात्रि को 8:00 बजे माता की एक भव्य आरती होती है उसके पश्चात मां का दिव्य भोग सभी भक्तों उसे प्राप्त करते हैं गुप्तार घाट स्थित मरी माता के मंदिर पर भक्तों द्वारा जय माता दी का जयकारा गुंजायमान रहता है मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों का कहना है कि शीतला माता के मंदिर पर जो भी भक्त अपनी मुराद लेकर आते हैं उनकी मुराद अवश्य पूरी होती है मां के भक्तों द्वारा माता को चुनरी पहनाया जाता है तथा माता से सभी भक्तगण मन से पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।