शाहजहांपुर, संवाददाता। बूंदाबांदी के बीच आकर्षक झांकियों व बैंडबाजे संग भोलागंज से निकाली गई श्री गणेश शोभायात्रा के साथ खिरनीबाग में रामलीला का शुभारंभ हो गया। जगह-जगह शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा की गई। वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना समेत आयोजन समिति के सदस्यों ने रामलीला मंच पर विघ्नहर्ता लंबोदर भगवान की पूजा-अर्चना कर मंचन का शुभारंभ किया।
शुक्रवार को भोलागंज स्थिति नरसिंह भगवान के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भगवान राम-सीता-लक्ष्मण,भरत, शत्रुघन, हनुमान, शंकर समेत देवी देवताओं के स्वरूपों के साथ शोभायात्रा निकली गई। वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सहयोगियों के साथ भगवान राम के रथ को खींचकर शोभायात्रा की शुरुआत की। शोभायात्रा केरूगंज, चौक, मंडी कच्चाकटरा, घंटाघर, बहादुरबंज, सदर बाजार होते हुए खिरनी बाग रामलीला पहुंची। शोभा यात्रा में सबसे आगे गजराज की झांकी चल रही थी। पीछे घुड़सवार रथ और ढोल नगाड़े पर भक्त थिरकते हुए शोभा बढ़ा रहे थे। शोभायात्रा में धीरू खन्ना, वीरेंद्र पाल सिंह यादव, अजय यादव, डीपीएस राठौर, दर्जा मंत्री सुरेंद्रनाथ बाल्मीकि, राममोहन वर्मा, अरुण गुप्ता, अनूप गुप्ता, किशोर गुप्ता, संजय अग्रवाल, छंगेलाल राठौर, नरेंद्र गुरु, नीरज वाजपेयी, सुरेंद्र सिंह सेठ, मुकुंद, वैभव आदि मौजूद रहे।