34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बरेली, 04 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष हरीश सत्यार्थी एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष विवेक देवराय संविधान विरोधी के खिलाफ प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष हरीश सत्यार्थी एडवोकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद चेयरपर्सन विवेक देवराय ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर जो संविधान को बदलने का मंसूबा उजागर किया है, वह देशद्रोह से कम नही है। संवैधानिक पद पर शपथ लेकर आसीन हुये व्यक्ति की यह कारगुजारी भारत के संविधान की खुली अवहेलना है। इसके कारण 140 करोड़ भारतवासियों की संविधान और लोकतंत्र में सच्ची आस्था और श्रद्धा को गम्भीर ठेस पहुंची है। ऐसे संविधान विरोधी व्यक्ति को देशहित में पद से तत्काल हटाना तथा उसके ऊपर देशद्रोह की कार्रवाई करने की मांग करते है। ज्ञापन के दौरान हरीश कुमार, जगदीश प्रसाद, सुशील कुमार निगम, अमर सिंह, ब्रज लाल बौद्ध, रोहित सिंह, राम कुमार एडवोकेट, एडवोकेट ओमकार, राजसिंह, हरेन्द्र पटेल, एडवोकेट चन्द्र पाल सिंह, एडवोकेट हुकुम सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles