मथुरा, 19 सितंबर (आलोक तिवारी)। जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश, के आगरा मंडल का मंडलीय सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी मथुरा जनपद में 03 अक्टूबर 2023 को होने जा रहा है। जिसकी स्वीकृति एवं सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को एक दिन का विशेष अवकाश स्वीकृत कराने हेतु शिक्षक महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल, आगरा श्रद्धेय आर.पी शर्मा से मिला और सम्मेलन की स्वीकृति एवं 1 दिन का विशेष अवकाश स्वीकृत करने हेतु आग्रह किया और प्रार्थना पत्र दिया। इसके उपरांत चित्रगुप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तहसील रोड शाहगंज आगरा पर एक बैठक की गई जिसमें उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें तथा सब ने एक सुर में कहा कि मथुरा में होने जा रहे मंडलीय अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी को ऐतिहासिक बनाना है। और सब अपने अपने स्तर से पूरी कोशिश करके इस सम्मेलन को सफल व भव्य बनाने का काम करेंगे। मीटिंग के अंत में रामवीर सिंह प्रांतीय संरक्षक के पिताजी के परिनिर्वाण, सुनील कुमार प्रसाद प्रांतीय संगठन मंत्री के छोटे भाई के परिनिर्वाण, लाल बहादुर जी प्रवक्ता दामोदर इंटर कॉलेज होलुपुरा बाह की माताजी के परिनिर्वाण, दिनेश कुमार प्रवक्ता सेठ भगत प्रेम सुख दास इंटर कॉलेज फरह के चचेरे भाई के परिनिर्वाण पर 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संतृप्त परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस मौके पर रामवीर सिंह प्रांतीय संरक्षक, रूमा देवी प्रांतीय संयोजिका, केशव प्रसाद कर्दम प्रांतीय संगठन मंत्री, डॉ. धर्मेंद्र सिंह जाटव मंडल अध्यक्ष, सोमबीर सिंह मंडल उपाध्यक्ष, राम समुझ मंडल मंत्री, राजकुमार निमेष पूर्व जिला अध्यक्ष आगरा, राकेश कुमार जिला संरक्षक, वीरेंद्र कुमार जिला अध्यक्षआगरा, अतुलकांत गौतम जिला उपाध्यक्ष आगरा, जितेंद्र कुमार जिला अध्यक्ष मथुरा एवं संगठन के विशेष सहयोगी सच्चिदानंद उपस्थित रहे।