शाहजहांपुर (वेबवार्ता) -उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में नकली नोट बनाकर चलाने वाले तीन आरोपियों को कारखाने सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 49 हजार के नकली नोट भी बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शनिवार को मीडिया को बताया कि थाना शेहरा मऊ पुलिस को सूचना मिली कि शेहरा मऊ कस्बे में एक व्यक्ति नकली नोट चला रहा है जिस पर थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने स्वयं जाकर नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से 42 हजार के नकली नोट बरामद हुए इसके बाद जब आरोपी से पूछताछ हुई तो पुलिस ने शहर में स्थित उसके कारखाने पर छापा मारा।
उन्होंने बताया कि भिंड (मध्य प्रदेश) में रहने वाला अभिषेक सिंह से विवेक मौर्या नकली नोट छापने का काम सीख कर शाहजहांपुर आया था ।इसके बाद इसने शहर में ही केरूगंज मोहल्ले में किराए के मकान में नकली नोट छापने का पूरा कारखाना लगा लिया तथा यह नकली नोट छाप कर अखिलेश तथा सचिन के माध्यम से कस्बों में जाकर कम मूल्य का सामान खरीदते थे और बाकी पैसे ले लेते थे।
आनंद ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने सौ रुपए मूल्य के 42 हजार रुपए के नकली नोट तथा 7 हजार के अधवन नोट तथा एक प्रिंटर समेत नकली नोट छापने की मशीन आदि के अलावा एक लाख के असली नोट जो नकली नोट चला कर प्राप्त किए गए थे बरामद किए है पुलिस ने आरोपी सचिन, अखिलेश तथा विवेक मौर्या को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।