28.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

Shahjahan Pur News: शाहजहांपुर में नकली नोटों का सौदागर पकड़ा गया 

शाहजहांपुर (वेबवार्ता) -उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में नकली नोट बनाकर चलाने वाले तीन आरोपियों को कारखाने सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 49 हजार के नकली नोट भी बरामद हुए हैं।

Screenshot 2023 04 01 11 47 49 72 55bef12f624c2b805189a6aa783c400d

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शनिवार को मीडिया को बताया कि थाना शेहरा मऊ पुलिस को सूचना मिली कि शेहरा मऊ कस्बे में एक व्यक्ति नकली नोट चला रहा है जिस पर थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने स्वयं जाकर नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से 42 हजार के नकली नोट बरामद हुए इसके बाद जब आरोपी से पूछताछ हुई तो पुलिस ने शहर में स्थित उसके कारखाने पर छापा मारा।

उन्होंने बताया कि भिंड (मध्य प्रदेश) में रहने वाला अभिषेक सिंह से विवेक मौर्या नकली नोट छापने का काम सीख कर शाहजहांपुर आया था ।इसके बाद इसने शहर में ही केरूगंज मोहल्ले में किराए के मकान में नकली नोट छापने का पूरा कारखाना लगा लिया तथा यह नकली नोट छाप कर अखिलेश तथा सचिन के माध्यम से कस्बों में जाकर कम मूल्य का सामान खरीदते थे और बाकी पैसे ले लेते थे।

आनंद ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने सौ रुपए मूल्य के 42 हजार रुपए के नकली नोट तथा 7 हजार के अधवन नोट तथा एक प्रिंटर समेत नकली नोट छापने की मशीन आदि के अलावा एक लाख के असली नोट जो नकली नोट चला कर प्राप्त किए गए थे बरामद किए है पुलिस ने आरोपी सचिन, अखिलेश तथा विवेक मौर्या को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles