बरेली, 31 अगस्त (देश दीपक गंगवार)। अस्पताल ने बड़ा कदम उठाया है और अत्याधुनिक दा विंची सर्जिकल रोबोट लॉन्च करने के लिए ‘इंटुएटिव इंडिया’ के साथ सहयोग किया है। सीके बिरला हॉस्पिटल के चीफ बिजनेस ऑफिसर विपुल जैन की मौजूदगी में इवेंट आयोजित किया गया। एमओयू के साथ सीके बिरला अस्पताल सर्जिकल एक्सीलेंस और मरीज केंद्रित केयर को और आगे बढ़ा रहा है। यह सहयोग सीके बिरला अस्पताल और इंटुएटिव के साझा टारगेट को अचीव करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसमें मिनिमली इनवेसिव तकनीक के जरिए मरीजों को इलाज मुहैया कराना है। इंटुएटिव की फोर्थ जनरेशन रोबोटिक असिस्टेड तकनीक सपोर्ट के लिए तैयार है। इसकी मदद से सर्जरी, सटीकता, बेहतर रिजल्ट और सर्जरी के बाद की दिक्कतों में कमी जैसे फायदे मिलेंगे। दा विंची सिस्टम के इनोवेटिक फीचर्स जैसे कि एडवांस उपकरण और विजन की सहायता से डॉक्टरों को फायदा मिलता है, वो पूरे कंट्रोल और सटीकता के साथ सर्जरी कर पाते हैं।
इस मौके पर विपुल जैन ने कहा, ”हमारा मकसद अपने मरीजों को एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए वर्ल्ड स्टैंडर्ड की स्वास्थ्य सेवाएं देना है। इंटुएटिव के साथ इस सहयोग के जरिए हमारा उद्देश्य रोबोट की मदद से इलाज देकर सर्जरी की प्रैक्टिस को बेहतर बनाना है। रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी के कई फायदे हैं। इसमें ब्लड लॉस कम होता है, दर्द कम होता है, रिकवरी तेजी से होती है और सर्जरी एकदम सटीक होती है। दा विंची सिस्टम के आने से हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूती मिलेगी और मरीजों के लिए हम बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया करा पाएंगे।”
विपुल जैन ने कहा, ”हमें कई खासियत वाले नए दा विंची रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। इस नई तकनीक का उपयोग ऑन्कोलॉजी, यूरोलॉजी, मिनिमल एक्सेस, बेरिएट्रिक और रोबोटिक सर्जरी, स्त्री रोग, सामान्य सर्जरी और थोरेसिक सर्जरी जैसे कई तरह के इलाज में किया जाएगा। इस उन्नत प्लेटफ़ॉर्म का लाभ उठाकर, सर्जन कंसोल (रोबोट का ऑपरेटिंग सिस्टम) द्वारा बताए गए उपकरणों में बदलाव भी कर सकते हैं, जिससे रोबोट की सहायता से कम से कम घाव होने वाली प्रक्रियाओं की सुविधा ली जा सके। यह तकनीक हमारे रोगियों को फायदे का वादा करती है, जिसमें हॉस्पिटल में कम रहना और जल्द ठीक होने जैसी सुविधा मिल सकेगी और कम घाव से शरीर पर कम से कम दाग आएंगे।
इंटुएटिव के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और चीफ कमर्शियल व मार्केटिंग ऑफिसर हेनरी कार्ल्टन ने कहा, ”पिछले दशक में मिनिमली इनवेसिव तकनीक का पूरी दुनिया में इस्तेमाल बढ़ा है। सीके बिरला अस्पताल के साथ हमारा एमओयू मरीजों को नई तकनीक के साथ बेहतर इलाज देने के हमारे कमिटमेंट को दिखाता है। हमें यकीन है कि ये सहयोग भारत में सर्जिकल हेल्थ केयर इकोसिस्टम को काफी ऊंचाईयों तक ले जाएगा। इनके अलावा इंटुएटिव इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंड, चीफ कमर्शियल एंड मार्केटिंग ऑफिसर हेनरी चार्ल्टन और वाइस प्रेसिडेंट व कंट्री जीएम मंदीप सिंह कुमार भी मौजूद रहे।